पीएम मोदी ने दी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई, घर पर मिले

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके घर जाकर जन्मदिन पर बधाई दी है। वाराणसी से दिल्ली आने के बाद वह सीधे आडवाणी के घ्ार पहुंचे। इससे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर के यह जानकारी दी थी कि दिल्ली पहुंचते ही वह श्रद्धेय आडवाणी जी को प्रणाम करने उनके घर जाएंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के कई नेताओं ने आडवाणी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है। इस अवसर पर काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थक बधाई देने उनके घर पहुंचे।

Comments

Popular Posts