Gold medalist Divya - Shivya
आज दोस्तो में आपको स्वर्ण पदक विजेता के बारे में बताने जा रहा रहा हूँ लकिन पहले आपको ताइक्वांडो प्रतियोगिता के बारे में बता देता हु इंटरनेशनल तायक्वों-डो फेडरेशन (आईटीएफ) एक अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो 22 मार्च, 1966 को स्थापित किया गया है भूटान में आयोजित होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिव्या राजावत व शिव्या राजावत ने सफलता प्राप्त की दिव्या राजावत व शिव्या राजावत गुरुवार को जयपुर पहुंचे उनके जयपुर पहुंचने के बाद शिवा क्लब व प्रतापनगर के लोगो द्वारा उनका स्वागत किया गया दोनों खिलाड़ियों और कोच प्रदीप सिंह राघव मिठाई खिलाई और तिलक लगाया |
Comments
Post a Comment